पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी और धारचूला की ऊंची चोटियों पर फिर से बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है। निचले इलाकों में बारिश हो रही है, जिसके कारण लोगों को जबर्दस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ में अधिकतम तापमान 12 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया। मुनस्यारी में बर्फबारी के कारण तापमान 5 डिग्री और न्यूनतम माइनस 1 डिग्री तक गिर गया।
पिथौरागढ़ मुख्यालय और आसपास के इलाकों में बुधवार से बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके कारण बाजार में सन्नाटा रहा और ग्रामीण क्षेत्रों से आवाजाही भी कम रही। इस बारिश को फसलों और सब्जियों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है।
मुनस्यारी की ऊंची चोटियों, जैसे हंसलिग, राजरंभा, पंचाचूली और छिपलाकेदार के साथ-साथ कालामुनि, बेटुलीधार, खलिया टॉप, मल्ला नया बस्ती आदि स्थानों पर बर्फबारी हुई है। धारचूला की दारमा, चौदास और व्यास घाटी में भी बर्फबारी हुई है, जिसके चलते ठंड और बढ़ गई है। यहां के निवासी घरों में आग जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
कालापानी क्षेत्र में हिमपात के कारण तापमान माइनस 30 डिग्री तक गिर चुका है, जिससे काली नदी का पानी जमकर बर्फ में तब्दील हो गया है। नदी के जल प्रवाह थमने से पानी की सप्लाई में समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।