उत्तराखंड का चिंतन शिविर 2025 टला, पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को वजह माना जा रहा – नई तारीख जल्द घोषित होने की संभावना
देहरादून: उत्तराखंड में भविष्य की रणनीतियों और विकास योजनाओं पर मंथन करने वाला चिंतन शिविर 2025 फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। शासन की ओर से जारी आदेश में इसे “अपरिहार्य कारणों” से स्थगित बताया गया है, हालांकि माना जा रहा है कि इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित उत्तराखंड दौरा प्रमुख वजह है।
कब और कहाँ होना था आयोजन
चिंतन शिविर का आयोजन नैनीताल स्थित उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में 11 से 13 सितंबर 2025 तक किया जाना था। इसमें शासन के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, जिलाधिकारी, नीति आयोग के विशेषज्ञ और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञ शामिल होने वाले थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में अधिकारियों को अपनी योजनाओं और प्रेजेंटेशन पेश करने थे।
किन विषयों पर होना था मंथन
इस बार का चिंतन शिविर “सामाजिक-आर्थिक प्रगति और भविष्य के लक्ष्य” (Socio-Economic Progress and Future Goals) विषय पर केंद्रित था।
शिविर में जिन प्रमुख विषयों पर रोडमैप तैयार किया जाना था, उनमें शामिल थे:
-
शहरों का रूपांतरण (Transforming Cities): गतिशीलता, शासन और सतत जीवन
-
ग्रामीण उद्यमिता और रिवर्स माइग्रेशन (Rural Entrepreneurship & Reverse Migration)
-
पर्यटन और वेलनेस के साथ युवा जुड़ाव व रोजगार
-
सतत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (Sustainable Natural Resource Management)