उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने उठाई मांग, कहा- भर्ती परीक्षाओं की कराई जाए सीबीआई जांच
उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने उठाई मांग, कहा- भर्ती परीक्षाओं की कराई जाए सीबीआई जांच
देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने पत्रकार वार्ता कर भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के नाम सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने भाजपा नेताओं पर भी कई आरोप लगाए हैं.
इस दौरान बॉबी पंवार का कहना है कि बेरोजगार संघ ने समय-समय पर सरकार को भर्ती परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों की जानकारी दी है. इसके बाद जांच भी शुरू हुई, लेकिन हमारी मांग है की सरकार सभी भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई से जांच कराए और असल दोषियों को जेल भेजने का काम करें.
बता दें कि धामी सरकार की ओर से 2021-22 में हुई एई/जेई परीक्षा की जांच कराकर नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. इनमें भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल भी शामिल है. इसके साथ ही लोक सेवा आयोग का एक और सेक्शन अधिकारी भी पकड़ा गया. वहीं इस कार्रवाई पर सीएम धामी का कहना है कि गड़बड़ी करने वालों को किसी की कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.