उत्तराखंड को मिलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, काठगोदाम से दिल्ली तक रफ्तार का नया सफर

राज्य की तीसरी वंदे भारत सेवा की तैयारी पूरी, रेल बोर्ड की मंजूरी के बाद जल्द शुरू होगा संचालन

नैनीताल। उत्तराखंड के यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी — काठगोदाम से दिल्ली के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी अंतिम चरण में है। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के तहत प्रस्तावित यह ट्रेन काठगोदाम–दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत सेवा होगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन को हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही इसका नियमित परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

तेज़ रफ्तार और अत्याधुनिक सुविधाओं से सजेगा नया रेल सफर

उत्तराखंड में फिलहाल दो वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं —
देहरादून–आनंद विहार (दिल्ली)
देहरादून–लखनऊ

अब तीसरी सेवा के रूप में काठगोदाम–दिल्ली वंदे भारत को जोड़ा जा रहा है। काठगोदाम से रामपुर (चमरवुआ) के बीच लगभग 90 किलोमीटर लंबा विशेष ट्रैक अपग्रेड किया गया है, जिसे सेमी-हाईस्पीड ट्रेनों के संचालन के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस मार्ग पर पुराने 20–30 मीटर वाले स्लीपर सेक्शन की जगह 200–250 मीटर लंबे आधुनिक ट्रैक सेक्शन बिछाए गए हैं। रेल पटरियों के दोनों ओर मजबूत फेंसिंग और उन्नत सिग्नलिंग व सुरक्षा प्रणाली लगाई गई है। इससे ट्रेन को 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से सुरक्षित रूप से दौड़ाने की अनुमति मिलेगी।

हफ्ते में छह दिन चलेगी ट्रेन

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन को सप्ताह में छह दिन चलाने का प्रस्ताव है। काठगोदाम स्टेशन पर मेंटेनेंस सुविधाओं की कमी के कारण फिलहाल ट्रेन की नियमित सर्विसिंग दिल्ली में कराने की योजना बनाई जा रही है।
स्टेशन पर फिलहाल सिर्फ एक पिट लाइन है, जहां पहले से छह से अधिक ट्रेनों की सफाई और मरम्मत होती है।

रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद तय होगी तिथि

इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया कि मंडल की ओर से 11 जोड़ी नई ट्रेनों के प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजे गए हैं।
इनमें शामिल हैं —

  • काठगोदाम–दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस

  • काठगोदाम–नई दिल्ली वंदे भारत

  • रामनगर–उदयपुर सिटी एक्सप्रेस

  • लालकुआं–द्वारका ट्रेन

  • इज्जतनगर–चंडीगढ़ वंदे भारत

  • इज्जतनगर–माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस

रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही रूट, शेड्यूल और उद्घाटन की तिथि की घोषणा की जाएगी।

राज्य की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को मिलेगी नई गति

रेलवे विभाग का लक्ष्य आने वाले वर्षों में उत्तराखंड के अन्य प्रमुख गंतव्यों हरिद्वार, ऋषिकेश और पिथौरागढ़ — को भी तेज़ और आधुनिक रेल नेटवर्क से जोड़ना है। काठगोदाम–दिल्ली वंदे भारत के संचालन से राज्य में आर्थिक गतिविधियों और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6