उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव: देहरादून मैराथन में दौड़े 700 प्रतिभागी, डीएम सविन बंसल ने दिखाई हरी झंडी

राज्य स्थापना दिवस पर दूनवासियों में दिखा जोश, “ऊर्जावान और एकजुट उत्तराखंड” का दिया संदेश

देहरादून।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आज राजधानी देहरादून में “दून मैराथन” का भव्य आयोजन किया गया। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 700 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
मैराथन को जिलाधिकारी सविन बंसल ने पवेलियन ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

8 किमी रूट पर दिखा जोश और ऊर्जा का संचार

यह 8 किलोमीटर लंबी दौड़ पवेलियन ग्राउंड से शुरू होकर कनक चौक – एस्ले हॉल – बहल चौक – दिलाराम चौक – ब्रह्मकमल चौक – एनआईवीएच तक पहुंची और वहीं से वापस ब्रह्मकमल चौक – दिलाराम चौक – कनक चौक होते हुए पवेलियन ग्राउंड पर समाप्त हुई।
शहर के प्रमुख मार्गों पर प्रतिभागियों ने दौड़ लगाकर न केवल खेल भावना का परिचय दिया, बल्कि उत्तराखंड की 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को भी नई ऊर्जा दी।

डीएम सविन बंसल बोले – “यह केवल दौड़ नहीं, एकता और संकल्प का प्रतीक है”

मैराथन के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा –

“आज हम सब एक ऐतिहासिक क्षण के साक्षी हैं। उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के इस अवसर पर यह दून मैराथन सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि हमारे सामूहिक संकल्प, एकता और ऊर्जावान उत्तराखंड का प्रतीक है।”

उन्होंने कहा कि मैराथन हमें दृढ़ संकल्प, धैर्य और निरंतरता का संदेश देती है। जैसे दौड़ में लक्ष्य तक पहुंचने के लिए निरंतर प्रयास जरूरी है, वैसे ही राज्य के विकास के लिए भी हर नागरिक का निरंतर योगदान आवश्यक है।

रजत जयंती की भावना – “ऊर्जावान उत्तराखंड”

रजत जयंती वर्ष के इस आयोजन में युवाओं, पुलिस कर्मियों, छात्रों, सामाजिक संस्थाओं और खेल प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
दूनवासियों में उत्साह और ऊर्जा देखते ही बन रही थी। शहर के विभिन्न मार्गों पर लोगों ने धावकों का हौसला बढ़ाया और राज्य के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6