SDRF टीम ने जेसीबी पर सवार दो व्यक्तियों की बचाई जान लगभग डेढ़ सौ मीटर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी जेसीबी

जौलीग्रांट मुख्यालय
संजय राठौर
SDRF टीम ने जेसीबी पर सवार दो व्यक्तियों की बचाई जान लगभग डेढ़ सौ मीटर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी जेसीबी ..तत्काल रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल i  देवदूत बनी SDRF। टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल बताया जा रहा है कि पौड़ी गढ़वाल ,थाना सतपुली से SDRF टीम को,उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा सूचित कराया गया की पौड़ी गढ़वाल के सतपुली मे भोपाल नर्सरी के पास एक जेसीबी मशीन गिर गई है ।

सूचना पाते ही SDRF रेस्क्यू टीम,कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह और साथी टीम सहित तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुएघटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम ने आस पास सर्च किया तो दोनों व्यक्ति SDRF रेस्क्यू टीम को घायल अवस्था में मिल गए i


रेस्क्यू टीम द्वारा पूछे जाने पर जेसीबी पर दो व्यक्ति सवार थे जिन्होंने रेस्क्यू टीम को बताया कि सतपुली से हम अन्य जगह जेसीबी में तेल भरवाने जा रहे थे। जेसीबी भोपाल नर्सरी के पास जेसीबी अनियंत्रित होने से गहरी खाई मे गिर गई।


SDRF द्वारा एक व्यक्ति को मामूली चोट आई।हल्का घायल होने के कारण, वह स्वयं पैदल चलकर ऊपर आ गया। लेकिन दूसरा व्यक्ति जिसका नाम -सन्तोष कुमार है उसको गंभीर चोटें लगी थी। उस व्यक्ति को SDRF रेस्क्यू टीम ने बिना वक्त गवाए स्ट्रेचर की सहायता से खाई से बाहर निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा i
एसडीआरएफ सूचना के आधार के अनुसार

Leave A Reply

Your email address will not be published.