उत्तराखंड: नैनीताल में स्कूल बस खाई में पलटी, 40 बच्चे घायल, प्रशासन के गैरमौजूदगी से ग्रामीणों में नाराजगी

नैनीताल, लालकुआं: जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड पर एक भयानक स्कूल बस हादसा हुआ है। जयपुर बीसा गांव के पास दो स्कूल बसें आमने-सामने से गुजरते हुए साइड देने की कोशिश कर रही थीं, तभी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे नाले में पलट गई। इस बस में करीब 40 नौनिहाल सवार थे।

घटना के समय बस के पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दुर्घटना में बस चालक, परिचालक और करीब एक दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों ने स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया। ग्रामीणों ने बताया कि अगर बस नाले में गिरती तो यह हादसा और भी भयानक हो सकता था।

प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
ग्रामीणों और ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने प्रशासन की ओर से इस गंभीर हादसे पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया न आने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कई बार स्कूल बस चालक नशे में वाहन चलाते पाए गए हैं, लेकिन फिर भी न तो स्कूल प्रशासन और न ही जिला प्रशासन ने कोई कड़ी कार्रवाई की है। इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी जिला प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में असंतोष बढ़ा है।

ग्रामीणों की चेतावनी
ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने चेतावनी दी है कि यदि इस तरह की लापरवाही और वाहन चालकों की अनुशासनहीनता पर तत्काल अंकुश नहीं लगाया गया, तो वे जोरदार आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि बच्चों की जान से खेलना कितना खतरनाक हो सकता है और कैसे समय रहते प्रशासनिक कदम उठाए बिना हादसे की पुनरावृत्ति रोकी जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html