उत्तराखंड: सौरभ भट्ट ने थामा BJP का दामन, कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी नगर निगम चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के करीबी और उनके प्रतिनिधि रहे सौरभ भट्ट ने भाजपा में शामिल हो गए हैं।

सौरभ भट्ट ने भाजपा जॉइन करने के बाद कहा कि उन्होंने घर वापसी की है और अब वह भाजपा के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट को पूरी मजबूती से चुनाव में समर्थन देंगे। भट्ट ने बताया कि कांग्रेस में रहते हुए वह असहज महसूस कर रहे थे, जबकि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है और केंद्र व राज्य में उसकी सरकार है।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार के तहत हल्द्वानी में विकास की गति और तेज होगी, और यदि भाजपा का मेयर प्रत्याशी जीतता है तो हल्द्वानी में और अधिक विकास होगा।

भाजपा के सांसद अजय भट्ट ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह विश्वास जताया कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में भी भाजपा की जीत सुनिश्चित है और तीसरी बार ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी।

यह कदम भाजपा के लिए कांग्रेस के खिलाफ एक बड़ा राजनीतिक लाभ माना जा रहा है, खासकर निकाय चुनाव के संदर्भ में।

Leave A Reply

Your email address will not be published.