उत्तराखंड को मिला पहला “साथी केंद्र”, सीएम धामी ने खटीमा में किया शुभारंभ
खटीमा/देहरादून। उत्तराखंड के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राज्य के पहले “साथी केंद्र” का उद्घाटन किया। यह केंद्र हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खटीमा में आईआईटी कानपुर के सहयोग से स्थापित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी देश की सामाजिक और आर्थिक प्रगति उसकी शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता पर निर्भर करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2020 में लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) इसी दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है, जिसने शिक्षा को अधिक रोजगारपरक और आधुनिक बनाया है।

प्रोजेक्ट साथी: शिक्षा में समान अवसर की पहल
सीएम धामी ने बताया कि वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री ने “प्रोजेक्ट साथी” की शुरुआत की थी। इसके जरिए देशभर में छात्रों को उच्च गुणवत्ता की कोचिंग और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।
-
इस पहल के तहत आईआईटी और आईआईएससी जैसे शीर्ष संस्थानों के प्रोफेसर ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, बैंकिंग, रेलवे और क्लैट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे हैं।
-
खटीमा में शुरू हुए इस केंद्र में 80 विद्यार्थियों को ऑफलाइन कोचिंग और मेंटरिंग की सुविधा मिलेगी।
-
अब तक देशभर में 15 लाख से अधिक छात्र इस प्रोजेक्ट से लाभ उठा चुके हैं, जबकि उत्तराखंड में 29 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं इससे जुड़े हैं।
-
पिछले वर्ष राज्य के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने इसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की।
राज्य में शिक्षा सुधार की दिशा में कदम
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार शिक्षा क्षेत्र को नई ऊंचाई देने की दिशा में कार्य कर रही है।
-
विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और बिग डेटा जैसे नए कोर्स शुरू करने की पहल की जा रही है।
-
साइंस सिटी और एस्ट्रो पार्क का निर्माण कर वैज्ञानिक शोध और नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा।
-
राज्य में 9 नए महाविद्यालयों की स्थापना पर काम चल रहा है।
-
मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना के तहत प्राध्यापकों को 18 लाख रुपये तक का शोध अनुदान दिया जा रहा है।
-
उत्कृष्ट शोध पत्र प्रकाशित करने वाले शिक्षकों को भी राज्य सरकार की ओर से पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।