उत्तराखंड़ एक हफ्ता बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू , सबकुछ खुला केवल नाइट कर्फ्यू लागू..
उत्तराखंड में कर्फ्यू 17 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. प्रदेश में बाजार हफ्ते में 6 दिन सुबह 8:00 से रात के 9:00 बजे तक खुलेंगे. सरकार ने इस सप्ताह कोरोना कर्फ्यू में न तो कोई रियायत दी न कोई नई बंदिश लगाई गई है… सरकारी कार्यालय अब सो फ़ीसदी क्षमता के साथ खुल रहे हैं. अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. अगर आपने 15 दिन पहले कोरोनावायरस वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हुई हैं, तो आप उत्तराखंड आ सकते हैं. शॉपिंग मॉल खुले हुए हैं. इसके अलावा खेलकूद सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है.
आपको बता दें कि अब उत्तराखंड में 17 अगस्त सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. हालांकि इस दौरान नाइट कर्फ्यू को लेकर सख्ती बरकरार रहेगी. यूं समझ लीजिए कि अब उत्तराखंड में फिलहाल सब कुछ खुल चुका है लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. उक्त आदेश में दिये गये समस्त दिशानिर्देश पूर्व की भांति यथावत रहेगें। प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं नियन्त्रण के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड कर्फ्यू मास्क ना लगाने वालो को चलान किया जायेगा..।
उत्तराखंड़ एक हफ्ता बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू , सबकुछ खुला केवल नाइट कर्फ्यू लागू..