उत्तराखंड कांग्रेस ने बागियों पर कड़ी कार्रवाई

उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में इस कार्रवाई का ऐलान किया गया, जिसमें विभिन्न नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

 

निष्कासित किए गए नेता
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिन नेताओं को निष्कासित किया है, उनमें पूर्व मेयर यशपाल राणा (रूदकी), श्रीमती संतोष रावत (रूद्रप्रयाग), श्रीमती कुब्जा धर्मवाण (उखीमठ), कवि जोशी (बागेश्वर), महेन्द्र पाल सिंह रावत (कोटद्वार), दिनेशचन्द मास्टर (ऋषिकेश), सुनील पंवार (गौचर), गजपाल लाल सैनी (कर्णप्रयाग), अनिल कुमार एवं श्रीमती अनीता देवी (कर्णप्रयाग), पुष्कर सिंह रावत (गैरसैण), आरती नवानी (पीपलकोटी), श्रीमती प्रीति पंवार (चम्बा), विनोद लाल शाह (घनसाली), और भगत सिंह नेगी (टिहरी) शामिल हैं। इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप है।

पार्टी की अनुशासनात्मक नीति
अमरजीत सिंह, जो कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री करन माहरा के सोशल मीडिया सलाहकार हैं, ने बताया कि इन नेताओं ने कांग्रेस नेतृत्व के अनुरोध के बावजूद अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं ली और पार्टी अनुशासन का उल्लंघन किया। पार्टी ने इस कदम को गम्भीरता से लेते हुए इन्हें पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया।

पिथौरागढ़ विधायक और युवा कांग्रेस पर भी कार्रवाई
इसके अलावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए केंद्रीय नेतृत्व से अनुरोध किया है। साथ ही, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है।

कांग्रेस का संदेश
श्री करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित संगठन है और पार्टी में अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी नेता पार्टी अनुशासन की सीमा पार करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस पूरी कार्रवाई के साथ, कांग्रेस ने यह संदेश दिया है कि वह अपने संगठन में अनुशासन और एकता को बनाए रखने के लिए किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.