उत्तराखंड: BJP की मिशन 2027 की तैयारी तेज, कई विधायकों पर ‘नो रिपीट’ की तलवार

देहरादून – उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधानसभा चुनाव 2027 के लिए मिशन मोड में तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने उम्मीदवार चयन को लेकर तीन चरणों वाले सर्वे की प्रक्रिया आरंभ की है। पहले चरण का सर्वे इस समय जारी है, जिसमें मौजूदा विधायकों के कामकाज, लोकप्रियता और जनता की राय को गहराई से परखा जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, पार्टी इस बार ‘नो रिपीट थ्योरी’ पर अमल कर सकती है, यानी कि कई मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं मिलेगा। पार्टी संगठन का मानना है कि जनता की भावना के अनुसार नए चेहरों को मौका देकर चुनावी मैदान में बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है।

तीन चरणों में होगा भाजपा का सर्वे

भाजपा ने प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा है।

  • पहला चरण: वर्तमान विधायकों के काम, संगठनात्मक सक्रियता और जनता की राय जुटाई जा रही है।

  • दूसरा चरण: पहले सर्वे के नतीजों की समीक्षा कर संगठन स्तर पर फीडबैक तैयार किया जाएगा।

  • तीसरा चरण: अंतिम रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशी सूची तैयार की जाएगी।

एक वरिष्ठ भाजपा नेता के अनुसार, “पार्टी का स्पष्ट संदेश है कि टिकट किसी दबाव या प्रभाव से नहीं, बल्कि कार्य और जनता की पसंद के आधार पर मिलेगा।”

धामी सरकार का ‘ग्राउंड एक्टिव मोड’

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद ‘मिशन 2027’ की कमान संभाले हुए हैं। वे लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं और ग्रामीण इलाकों में “ग्राम रात्रि विश्राम” जैसी योजनाओं के तहत जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने चंपावत, खटीमा और टनकपुर क्षेत्रों का सड़क मार्ग से दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी संगठन विस्तार और बूथ स्तर की मजबूती पर फोकस कर रहे हैं। पार्टी का उद्देश्य है कि 2027 के चुनाव में भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करे।

कई विधायकों पर संकट के बादल

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कुछ मौजूदा विधायक जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं। ऐसे विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं। वहीं, कुछ वरिष्ठ नेता अपनी सीट बदलने की इच्छा भी जता चुके हैं, जिनके लिए संगठन “सुरक्षित सीटों” की तलाश कर रहा है।

2027 चुनाव का रोडमैप

संभावना है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव फरवरी–मार्च 2027 में होंगे। भाजपा अगले साल को ‘चुनावी वर्ष’ के रूप में देखने की रणनीति पर काम कर रही है, जिसमें बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक पार्टी को सक्रिय किया जा रहा है।
पार्टी का स्पष्ट लक्ष्य है — “2027 में सत्ता की हैट्रिक जीत।”

  1. BJP मिशन 2027: कई विधायकों पर ‘नो रिपीट’ की गाज

  2. उत्तराखंड BJP में टिकट सर्वे शुरू, कई चेहरे होंगे बाहर

  3. धामी की ग्राउंड एक्टिविटी तेज, 2027 के लिए बूथ फोकस

  4. BJP का तीन चरणों वाला सर्वे, जनता तय करेगी प्रत्याशी

  5. 2027 की तैयारी में BJP, पुराने चेहरों पर संकट

Leave A Reply

Your email address will not be published.