हनोल में तारा जोशी फाउंडेशन की अनूठी पहल: ग्रामीणों को मिला स्वरोजगार का नया जरिया, 80 महिलाओं को मिला प्रशिक्षण

देहरादून,  स्वरोजगार और ग्रामीण उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए तारा जोशी फाउंडेशन (TJF) ने देहरादून जिले के सुदूरवर्ती हनोल गांव में स्थानीय समुदाय के लिए नई आशाओं का संचार किया है। फाउंडेशन ने पीटीसीयूएल उत्तराखंड (PTCUL Uttarakhand) के सहयोग से यहां 50 किलोग्राम क्षमता वाला एक अत्याधुनिक आवश्यक तेल निष्कर्षण संयंत्र (Essential Oil Extraction Plant) स्थापित किया है।

इस पहल के अंतर्गत हनोल, मैनद्रथ और चातरा गांवों के ग्रामीणों को आवश्यक तेल निकालने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेलाकुई स्थित सेंटर फॉर एरोमैटिक प्लांट्स (Centre for Aromatic Plants, Selakui) की तकनीकी सहायता प्राप्त हुई है। वर्तमान में प्रतिभागियों को नींबू घास (Lemongrass) से तेल निष्कर्षण की प्रक्रिया सिखाई जा रही है, जिससे वे स्थानीय रूप से उपलब्ध संसाधनों से आय अर्जित कर सकें।

फाउंडेशन की सचिव श्रीमती किरण जोशी ने जानकारी देते हुए कहा, “इस संयंत्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें विविध आर्थिक गतिविधियों से जोड़ना है। यह परियोजना न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगी, बल्कि पलायन जैसी गंभीर समस्या के समाधान की दिशा में भी एक ठोस कदम साबित होगी।”

उन्होंने आगे कहा कि इससे किसानों को उनकी कृषि उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा और महिलाओं को अतिरिक्त आमदनी के साथ-साथ सम्मानजनक आजीविका भी प्राप्त होगी। इस प्रशिक्षण में करीब 80 महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की है, जो भविष्य में अपने परिवार और गांव के आर्थिक विकास में योगदान देंगी।

तारा जोशी फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास के लिए लगातार कार्यरत है। संगठन ने अब तक हजारों ग्रामीणों की जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया है। विशेष रूप से महिलाओं के लिए यह फाउंडेशन ‘पत्थर पर मिल का पत्थर’ साबित हुआ है, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सशक्त कर रहा है।

 

वर्तमान समय में उत्तराखंड के कई गांव तेजी से पलायन की चपेट में हैं, जिससे गांव खाली होते जा रहे हैं। ऐसे में तारा फाउंडेशन की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी आजीविका का मार्ग प्रशस्त कर रही है, जो कि पलायन रोकने और महिला उत्थान के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बन चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6