केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से नन्दानगर मोटर मार्ग सुधार हेतु 35 करोड़ 28 लाख रुपये की स्वीकृति

देहरादून-चमोली नन्दानगर विधानसभा थराली के अंतर्गत विकास खण्ड नन्दानगर में नन्दप्रयाग-घाट (नन्दानगर) मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण हेतु केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने वित्तीय स्वीकृति दे दी है।


नंदप्रयाग-घाट (नंदानगर) मोटर मार्ग वही स्थानीय लोगों ने सड़क लम्बो समय से संडक चौडी करकरण मांग को को लेकर आन्दोलन भी किया

थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में नंदानगर के क्षेत्रवासियों ने नंदानगर डेड लाइन के लिए स्वीकृत 35 करोड़ 28 लाख रुपये की धनराशि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष धन्यवाद किया।

इस अवसर पर नंदानगर के क्षेत्रवासियों  कुछ लोगों ने भी मुख्यमंत्री से भी मुलाकत कि और धन्यवाद किया, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विपुल मैदोली, राकेश रावत (मंडल अध्यक्ष नंदानगर), भगवती प्रसाद मैंदोली (पूर्व महासचिव, डीएवी कॉलेज) के साथ देव सिंह नेगी, चरण सिंह, दीपक रतूड़ी, अनिल उनियाल, राकेश मैंदोली एवं बलवंत सिंह समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

 

विधायक टम्टा ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक पत्र के हवाले से सूचना मिली है कि नंदप्रयाग से विकासखंड मुख्यालय घाट (नंदानगर) तक के 1 से 18.55 किलोमीटर के हिस्से में सड़क को डेढ़ लेन में चौड़ीकरण एवं डामरीकरण करने हेतु यह धनराशि प्रदान की गई है। नंदानगर के निवासियों द्वारा लंबे समय से इस सड़क के चौड़ीकरण एवं डामरीकरण की मांग उठाई जाने के साथ-साथ आंदोलन भी चलाया गया था।

इस वित्तीय स्वीकृति पर विधायक टम्टा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए नंदानगर वासियों को बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.