UKSSSC पेपर लीक मामला: सीबीआई जांच की घोषणा पर भाजपा में जश्न, त्रिवेंद्र सिंह रावत के घर पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में सीबीआई जांच की संस्तुति के ऐलान के बाद प्रदेश की राजनीति में नए रंग देखने को मिले। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। खासकर हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर सोमवार शाम से लेकर मंगलवार तक लगातार जश्न का माहौल देखने को मिला।

धामी के ऐलान के बाद शुरू हुआ जश्न

जैसे ही सीएम धामी आंदोलनरत युवाओं के बीच पहुंचे और सीबीआई जांच की घोषणा की, उसी वक्त से हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का घर भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए जश्न का केंद्र बन गया। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया, आतिशबाजी हुई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। देर रात तक उनके आवास पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आना-जाना लगा रहा।

सोशल मीडिया पर छाया उत्साह

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी व्यक्त की। वहीं उनके समर्थकों ने प्रदेशभर में धन्यवाद त्रिवेंद्र लिखे पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए। इन तस्वीरों और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर खूब जगह बनाई। हालांकि, इस पर लोगों ने सवाल भी उठाए कि “क्या सीबीआई जांच की घोषणा किसी एक नेता की जीत है या बेरोजगार युवाओं के संघर्ष का परिणाम?”

श्रेय लेने की होड़

सीबीआई जांच के फैसले पर अब भाजपा नेताओं के बीच श्रेय लेने की होड़ मच गई है। मंगलवार को कई शहरों में नेताओं के पोस्टर और बधाई संदेश लगे दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर भी भाजपा नेताओं और उनके समर्थकों ने सीएम धामी और त्रिवेंद्र सिंह रावत को धन्यवाद देते हुए पोस्ट की बाढ़ ला दी। लेकिन पोस्ट पर आए कई कमेंट्स ने यह साफ कर दिया कि जनता अभी भी इस फैसले को लेकर संशय में है और देखना चाहती है कि वास्तव में सीबीआई जांच कब शुरू होगी।

विपक्ष के सवाल बरकरार

जहां भाजपा इस घोषणा को बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश कर रही है, वहीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इसे केवल राजनीतिक दबाव में उठाया गया कदम बता रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि जब तक सीबीआई औपचारिक रूप से जांच अपने हाथों में नहीं लेती और परीक्षा रद्द कर नई तिथि घोषित नहीं होती, तब तक युवाओं को भ्रमित करना बंद किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html