UKPSC PCS भर्ती 2025: उत्तराखंड में 123 पदों पर निकली भर्तियां, 27 मई है आवेदन की अंतिम तिथि
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 (UKPSC PCS Exam 2025) के अंतर्गत विभिन्न विभागों में कुल 123 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in या pscuk.net.in पर जाकर 27 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
तिथियां
-
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 27 मई 2025
-
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 27 मई 2025
-
आवेदन में संशोधन की तिथि: 3 जून से 12 जून 2025
रिक्त पदों का वर्गानुसार वितरण
-
सामान्य वर्ग (General): 80 पद
-
अनुसूचित जाति (SC): 16 पद
-
अनुसूचित जनजाति (ST): 3 पद
-
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 15 पद
-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 9 पद
पदवार विवरण (मुख्य पद)
-
राज्य कर अधिकारी: 17 पद
-
उप शिक्षा अधिकारी: 15 पद
-
सहायक आयुक्त (राज्य कर): 13 पद
-
उप निबंधक (श्रेणी 2): 12 पद
-
वित्त अधिकारी: 10 पद
-
डिप्टी कलेक्टर: 3 पद
-
पुलिस उपाधीक्षक (DSP): 7 पद
-
सहायक नगर आयुक्त: 7 पद
-
सहायक निदेशक (वित्त विभाग): 6 पद
-
सहायक निदेशक (कृषि, संस्कृत, सूचना, योजना, संख्यिकी, आदि विभाग): कुल 20+ पद
चयन प्रक्रिया
UKPSC PCS 2025 भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा:
-
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam): वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी
-
मुख्य परीक्षा (Mains Exam): वर्णनात्मक उत्तरों पर आधारित
-
साक्षात्कार (Interview): अंतिम चरण में व्यक्तित्व परीक्षण