देहरादून में 24 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 24 लाख रुपये कीमत की 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद हुई है, जिससे नशे के अवैध कारोबार पर बड़ा झटका माना जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट को गुप्त सूचना मिली थी कि टनकपुर क्षेत्र में कुछ तस्कर भारी मात्रा में नशे का सामान लेकर डिलीवरी करने आ रहे हैं। सूचना के आधार पर एंटी नार्कोटिक्स टीम ने थाना टनकपुर पुलिस के साथ मिलकर इलाके में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया।

अभियान के दौरान टीम ने टनकपुर में आर्य मंदिर के सामने दो संदिग्ध व्यक्तियों को आते देखा। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, तो दोनों घबरा गए और भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 24 लाख रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:

  • जय बहादुर धामी पुत्र अंग बहादुर धामी, निवासी ग्राम सलकाटय, थाना झापा, जिला बाजांग, नेपाल

  • कबीर गर्ब्याल पुत्र भरत सिंह गर्ब्याल, निवासी गरबियांग, थाना धारचूला, जिला पिथौरागढ़, उत्तराखंड

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे चरस को नेपाल से लाकर उत्तराखंड के चंपावत और नेपाल सीमा से सटे इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। दोनों लंबे समय से अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशा तस्करी के धंधे से जुड़े हुए थे।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस कार्रवाई को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है और कहा कि ऐसे नेटवर्क को खत्म करने के लिए आगे भी लगातार अभियान जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.