उत्तराखण्ड में परिवहन सुविधाओं को मिला नया आयाम: मुख्यमंत्री ने 20 नई वातानुकूलित यूटीसी टैम्पो ट्रैवलर सेवाओं का किया शुभारंभ

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से एक विशेष समारोह में उत्तराखण्ड परिवहन निगम (यूटीसी) द्वारा संचालित की जा रही 20 नई वातानुकूलित टैम्पो ट्रैवलर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन दो प्रमुख पर्यटन रूटों — देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल — पर संचालित किए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक रूट पर 10-10 टैम्पो ट्रैवलर तैनात की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने फ्लैग ऑफ समारोह के बाद कैम्प कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक टैम्पो ट्रैवलर से यात्रा भी की, और सेवा की गुणवत्ता और सुविधाओं का अनुभव लिया।

सुविधाजनक और सुगम यात्रा की दिशा में अहम कदम

मुख्यमंत्री ने इस पहल को उत्तराखण्ड के परिवहन तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि इन वातानुकूलित टैम्पो ट्रैवलर वाहनों से न केवल यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और किफायती यात्रा सुविधा मिलेगी, बल्कि इससे पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यदि यह सेवा सफल रहती है, तो भविष्य में ऐसे वाहनों की संख्या और रूट्स में विस्तार किया जाएगा।

जाम की समस्या होगी कम

देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल जैसे व्यस्त पर्यटन मार्गों पर टैम्पो ट्रैवलर के संचालन से वाहनों का दबाव घटेगा और जाम की समस्या में कमी आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य उत्तराखण्ड को बेहतर सड़क नेटवर्क और विश्वसनीय परिवहन सेवाओं से जोड़ना है।

परिवहन निगम को डिजिटल और लाभकारी बनाया जा रहा

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखण्ड परिवहन निगम लगातार तीसरे वर्ष मुनाफे में है। डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग और ट्रैकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं आम जनता को सुलभ और भरोसेमंद परिवहन उपलब्ध करा रही हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की प्रक्रिया भी तेजी से प्रगति पर है और जल्द ही इन्हें बस बेड़े में शामिल किया जाएगा।

कर्मचारियों के हितों के लिए प्रतिबद्ध सरकार

मुख्यमंत्री ने निगम के कर्मचारियों और चालक-परिचालकों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी, जिनमें डीए में बढ़ोतरी, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों का क्रियान्वयन, और नई भर्तियों के माध्यम से मानव संसाधन की वृद्धि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार परिवहन निगम को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और दक्ष संगठन बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है।

उपस्थित रहे गणमान्य अधिकारी

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, प्रमुख सचिव एवं अध्यक्ष यूटीसी श्री एल. फैनई, एमडी श्रीमती रीना जोशी, और परिवहन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह पहल उत्तराखण्ड में सतत, डिजिटल और पर्यटक-अनुकूल परिवहन तंत्र की ओर एक सशक्त और भविष्यगामी पहल मानी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.