पिथौरागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: कार खाई में गिरी, दो महिलाओं की मौत, चालक गंभीर घायल
पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में कार के गहरी खाई में गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली बेरीनाग क्षेत्र के अंतर्गत चाख बोरा, बेरीनाग के समीप बीते रोज एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही 112 बेरीनाग टीम और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बेरीनाग नरेश कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।
वाहन में कुल तीन लोग सवार थे।
-
उमा देवी (50 वर्ष) पत्नी पूरन सिंह, निवासी ग्राम ग्वाल, बेरीनाग को 108 एम्बुलेंस से बेरीनाग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
-
हीरा देवी (45 वर्ष) पत्नी नरेंद्र सिंह, निवासी ग्राम ग्वाल, बेरीनाग को भी 108 एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी भी मृत्यु हो गई।