चकराता में दो मंज़िला आवासीय छानी में आग लगने से छह बकरियों की दर्दनाक मौत, भारी संपत्ति का हुआ नुकसान

चकराता के सुजोऊ पंचायत स्थित कोपरी गाँव में एक दो मंज़िला आवासीय छानी में आग लगने से छह बकरियों की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग की चपेट में आने से न केवल बकरियाँ मरीं, बल्कि परिवार का घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया।

घटना के समय छानी के मालिक चारा पत्ती लेने जंगल गए हुए थे, तभी अचानक अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। ग्रामीणों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग की विकरालता के कारण वे सफल नहीं हो पाए।

घटना में हुए नुकसान के बाद पीड़ित परिवार ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है। छानी की जलने से अन्य संपत्ति का भी काफी नुकसान हुआ है, जिससे परिवार के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर प्रशासन से त्वरित मदद की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Corona Live Updates