फूलों की घाटी में सैलानियों की रौनक: विदेशी पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि, अब तक 3428 पर्यटक कर चुके हैं भ्रमण

चमोली, उत्तराखंड हिमालय की गोद में बसी विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी (Valley of Flowers) एक बार फिर से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन चुकी है। जहां एक ओर देशभर से सैलानी प्रकृति की इस अद्भुत थाली का स्वाद लेने पहुंच रहे हैं, वहीं विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी इस वर्ष उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक कुल 3428 पर्यटक फूलों की घाटी का भ्रमण कर चुके हैं, जिनमें 52 विदेशी सैलानी शामिल हैं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है। पिछले वर्ष 26 जून तक जहां 30 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे, इस बार वही संख्या बढ़कर 52 तक पहुंच चुकी है।

रूस और लिथुआनिया से पहुंचे विशेष दल

गुरुवार को घाटी में पहुंचे 26 विदेशी पर्यटकों में से 19 रूस और 7 लिथुआनिया के थे। इन पर्यटकों ने घाटी की रंगीन छटा और जीवंत वनस्पति को देखकर गहरी प्रसन्नता जताई।

प्राकृतिक सौंदर्य और दुर्लभ फूलों का अद्भुत मिश्रण

इन दिनों घाटी में ब्लू पॉपी (Blue Poppy) सहित कई दुर्लभ प्रजातियों के फूल खिले हुए हैं। ब्लू पॉपी, जिसे ‘हिमालयी फूलों की रानी’ कहा जाता है, विशेष रूप से पर्यटकों को आकर्षित करता है। यह फूल जुलाई-अगस्त तक खिलता है और इसकी दुर्लभता और सुंदरता के कारण यह घाटी की पहचान बन चुका है।

फूलों की घाटी वनक्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि इस वर्ष अब तक घाटी में आने वाले पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई है। उनका कहना है कि “घाटी में विविध प्रजातियों के फूलों की उपस्थिति और बेहतर सुविधाओं के चलते पर्यटकों की रुचि लगातार बढ़ रही है।”

पर्यटन को मिल रही नई ऊर्जा

फूलों की घाटी को देखने का मौसम जून से अक्टूबर के बीच रहता है। हर साल जुलाई-अगस्त में यह जगह अपने चरम सौंदर्य पर होती है। 1982 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित की गई यह घाटी UNESCO की विश्व धरोहर सूची में भी शामिल है। यहां पहुंचने के लिए पर्यटकों को गोविंदघाट से घांघरिया होते हुए लगभग 16 किलोमीटर की ट्रेकिंग करनी होती है।

वन विभाग, पर्यटन विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार घाटी की ट्रेल्स, सफाई और पर्यटक सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को एक सुरक्षित और यादगार अनुभव मिल सके।


नवीन हैडलाइन सुझाव:

🔹 “फूलों की घाटी में पर्यटकों की भीड़, विदेशी सैलानियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी”
🔹 “हिमालय की रानी ब्लू पॉपी ने खींचे विदेशी सैलानी, फूलों की घाटी में पर्यटक संख्या 3400 के पार”
🔹 “फूलों की घाटी बनी अंतरराष्ट्रीय आकर्षण का केंद्र, 52 विदेशी सैलानी अब तक कर चुके हैं सैर”

Leave A Reply

Your email address will not be published.