आज विधिवत खुले केदारनाथ धाम के कपाट, 108 क्विंटल फूलों से सजा मंदिर, 15 हजार भक्त बने साक्षी
बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के कपाट आज 2 मई को प्रातः 7 बजे विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए गए। शुभ मुहूर्त में बैशाख मास, मिथुन राशि और वृष लग्न के संयोग में कपाट खोले गए। इस अवसर पर देशभर से आए करीब 15 हजार से अधिक श्रद्धालु उपस्थित रहे और बाबा केदार के प्रथम दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया।
कपाट खुलने से पूर्व 1 मई को बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली विशेष पूजन उपरांत गौरीकुंड से यात्रा प्रारंभ कर सायं 4 बजे के लगभग केदारनाथ धाम पहुंची। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने डोली का भव्य स्वागत किया। डोली मंदिर की परिक्रमा करने के बाद भंडार गृह में विराजमान की गई।
आज सुबह विशेष पूजा, श्रृंगार और आरती के उपरांत डोली को मंदिर में लाया गया। इसके पश्चात बदरी-केदार मंदिर समिति के अधिकारियों और केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में कपाट खोले गए।
इस विशेष अवसर पर केदारनाथ मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, जिससे धाम का दृश्य अलौकिक और दिव्य प्रतीत हो रहा है। कपाट खुलने के साथ ही बाबा केदार के दर्शनों का क्रम प्रारंभ हो गया है, जो अब आगामी शीतकाल तक श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे।