केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे, बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से इस वक्त की बड़ी खबर है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि घोषित कर दी गई है। बाबा केदारनाथ के कपाट 2 मई, 2025 को प्रातः 7 बजे वृष लग्न में खुलेंगे। इस विशेष अवसर पर हजारों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक घटनाक्रम के साक्षी बनेंगे।

केदारनाथ धाम, जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और पंच केदार में प्रमुख स्थान रखता है, हर साल शीतकाल में भारी बर्फबारी के कारण छह महीने के लिए बंद कर दिया जाता है। इन छह महीनों में पूजा-अर्चना ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में संपन्न होती है।

महाशिवरात्रि के दिन पुजारियों और विद्वानों की मौजूदगी में बाबा केदार के कपाट खोलने की तिथि तय की गई। इस दौरान 27 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में भैरव पूजा का आयोजन होगा। उसके बाद, बाबा केदार की डोली 28 अप्रैल को गुप्तकाशी, 29 अप्रैल को फाटा, और 30 अप्रैल को गौरीकुंड पहुंचेगी। 1 मई को बाबा की डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी, और 2 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।

वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी।

इस साल चार धाम यात्रा का आगाज केदारनाथ धाम से होगा, जो श्रद्धालुओं के लिए एक श्रद्धापूरित यात्रा का प्रतीक है। जैसे ही केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे, क्षेत्र में भक्तों का रेला उमड़ेगा, और धाम की शांत वातावरण में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।

केदारनाथ क्षेत्र का पूरा इलाका फिलहाल बर्फ से ढका हुआ है, और यहां का मौसम इस समय सर्द है, लेकिन कपाट खुलने के बाद यह स्थान भक्तों से गुलजार हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.