वसंत पंचमी पर आज घोषित होगी श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि
गाडू घड़ा यात्रा नरेंद्रनगर राजदरबार पहुंचेगी, परंपरागत पंचांग पूजा के बाद होगा ऐलान
चमोली। उत्तराखंड के चारधामों में प्रमुख श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आज वसंत पंचमी (23 जनवरी) के शुभ अवसर पर परंपरागत धार्मिक विधि-विधान के साथ घोषित की जाएगी। इसके लिए बदरीनाथ धाम की प्राचीन परंपरा के अनुसार गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा नरेंद्रनगर राजदरबार पहुंचेगी।
इससे पूर्व गुरुवार को डिम्मर गांव स्थित श्रीलक्ष्मी-नारायण मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। डिम्मर गांव के पुजारी टीका प्रसाद डिमरी एवं आचार्यों द्वारा भगवान विष्णु की विष्णु सहस्त्रनाम और नामावलियों के मंत्रोच्चारण के साथ भगवान बदरीविशाल और गाडू घड़ा का महाभिषेक किया गया। इसके बाद बाल भोग अर्पित किया गया।
पूजा संपन्न होने के बाद बदरीनाथ धाम के डिमरी पुजारियों ने गाडू घड़ा लेकर मंदिर की परिक्रमा की। जय बदरीविशाल के गगनभेदी जयकारों के साथ यात्रा ऋषिकेश के लिए रवाना हुई, जहां रात्रि विश्राम किया गया।
नरेंद्रनगर राजदरबार में होगी तिथि की घोषणा
श्रीबदरीश डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने बताया कि शुक्रवार सुबह डिमरी पुजारी गाडू घड़ा लेकर ऋषिकेश से नरेंद्रनगर राजदरबार पहुंचेंगे। यहां महाराजा मनुजेंद्र शाह द्वारा परंपरागत पंचांग पूजा संपन्न कराई जाएगी।
पंचांग पूजा के पश्चात निम्न महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा की जाएगी—
-
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि
-
भगवान के महाभिषेक में प्रयुक्त होने वाले तिलों के तेल को पिरोने की तिथि
-
गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा की तिथि