टिहरी स्मृति दिवस 2025: संस्कृति, चेतना और स्मृति का संगम

देहरादून: टिहरी स्मृति मंच द्वारा आयोजित टिहरी स्मृति दिवस 2025 का भव्य आयोजन 30 जुलाई को अत्यंत गरिमा एवं भावनात्मक उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य टिहरी के ऐतिहासिक विस्थापन की स्मृति को जीवंत बनाए रखना और क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत, लोक साहित्य एवं जनचेतना को सहेजना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मांगल गीतों के साथ हुआ। मंच अध्यक्ष  विनोद उनियाल ने संस्था की वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समाज के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कवि वीरेंद्र पार्थी ने अपनी रचना से भावनात्मक वातावरण बनाया, वहीं मुनिराम सकलानी ने टिहरी की पीड़ा और प्रेरणा को शब्द दिए। श्रीमती नीता कुकरेती की लोकगीत प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर किया।

मुख्य अतिथि वन मंत्री  सुबोध उनियाल ने कहा, “टिहरी केवल एक भौगोलिक स्थान नहीं, यह हमारी जड़ों, संघर्ष और संस्कारों का प्रतीक है।” देहरादून नगर निगम महापौर सौरभ थपलियाल ने टिहरी की सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त IG एस.एस. कोठियाल ने की।

इस अवसर पर विजय जड़धारी (बीज बचाओ आंदोलन), डॉ. प्रियांक उनियाल (स्पाइन सर्जन) तथा डिवाइन ग्रीन पावर को सम्मानित किया गया। लकी ड्रा विजेताओं की घोषणा विशिष्ट अतिथियों द्वारा की गई।

प्राची जुयाल ने कार्यक्रम संचालन किया तथा समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। बड़ी संख्या में समाजसेवी, लोक कलाकार, नागरिकगण एवं जनप्रतिनिधि इस प्रेरणास्पद आयोजन का हिस्सा बने।

Leave A Reply

Your email address will not be published.