secs
Site Access

Please wait for the jump.

You will enjoy more on our website.

Go Click
Google search – Uttarakhand First News https://uttarakhandfirstnews.com Thu, 16 Jan 2025 17:01:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 https://uttarakhandfirstnews.com/wp-content/uploads/2021/08/cropped-icon-first-news-32x32.jpg Google search – Uttarakhand First News https://uttarakhandfirstnews.com 32 32 देहरादून : “गांधी पार्क में जुटे लोग, BJP मेयर प्रत्याशी सौरभ को सौंपा समस्याओं का भारी बोझ!” https://uttarakhandfirstnews.com/dehradun-people-gathered-at-gandhi-park-handed-over-a-heavy-burden-of-problems-to-bjp-mayor-candidate-saurabh/ https://uttarakhandfirstnews.com/dehradun-people-gathered-at-gandhi-park-handed-over-a-heavy-burden-of-problems-to-bjp-mayor-candidate-saurabh/#respond Thu, 16 Jan 2025 16:59:20 +0000 https://uttarakhandfirstnews.com/?p=7924 देहरादून: नगर निगम चुनावों के मद्देनजर जन संगठनों की ओर चलाये जा रहे ‘संपर्क एवं संवाद’ अभियान के तहत आज गांधी पार्क से शहीद स्थल तक जुलूस निकाला गया और आम नागरिकों को चुनाव के प्रति जागरूक करने के लिए पर्चे बांटे गये। शहीद स्मारक पर आये बीजेपी मेयर पद के उम्मीदवार सौरभ थपलियाल को […]]]>

देहरादून: नगर निगम चुनावों के मद्देनजर जन संगठनों की ओर चलाये जा रहे ‘संपर्क एवं संवाद’ अभियान के तहत आज गांधी पार्क से शहीद स्थल तक जुलूस निकाला गया और आम नागरिकों को चुनाव के प्रति जागरूक करने के लिए पर्चे बांटे गये। शहीद स्मारक पर आये बीजेपी मेयर पद के उम्मीदवार सौरभ थपलियाल को जनता का एजेंडा भी सौंपा गया।

 

People meet of BJP mayor candidate Saurabh Thapliyal at Gandi Park

उत्तराखंड इंसानियत मंच और उत्तराखंड महिला मंच सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग दोपहर को गांधी पार्क के बाहर एकत्रित हुए। यहां से ये लोग जुलूस की शक्ल में जनता के मुद्दों का पर्चा बांटते हुए घंटाघर, पल्टन बाजार, धामावाला, राजा रोड होते हुए कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। शहीद स्मारक आये बीजेपी के मेयर पद के उम्मीदवार को जन संगठनों की ओर से जनता का एजेंडा सौंपा गया। इस एजेंडे में मुख्य रूप से चार मांगें रखी गई हैं। इनमें शहर में विकास के नाम पर भविष्य में एक भी पेड़ न कटने देना, युवाओं को ड्रग्स से बचाने के लिए काम करना, हर वार्ड में पेड़ों की हदबंदी वाले पार्क बनाना और सड़कें खोदने की स्थिति में तय समय के भीतर उन्हें ठीक करना शामिल हैं।

 

होगा ‘मेयर संवाद’: सौरभ थपलियाल

जन संगठनों ने इन मांगों पर बीजेपी उम्मीदवार की सहमति मांगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पहले से ही इन मुद्दों को लेकर कार्ययोजना बना रही है। जनता के एजेंडे पर पूरी तरह सहमति व्यक्त करते हुए सौरभ थपलियाल ने कहा कि वे 18 जनवरी को देहरादून सिटीजन फोरम की ओर से आयोजित किये जा रहे ‘मेयर संवाद’ में हिस्सा लेंगे और सभी प्रश्नों का जवाब देंगे।

 

लोगों ने सराही मुहिम

जन संगठनों ने जुलूस के दौरान राजपुर रोड, पल्टन बाजार और कचहरी में आम मतदाताओं से संपर्क किया और उन्हें जनता की मांगों के बारे में बताया। उत्तराखंड इंसानियत मंच के डॉ. रवि चोपड़ा ने बताया कि जुलूस के दौरान आम नागरिकों की ओर से उत्साहजनक समर्थन मिला। ज्यादातर लोगों ने इसे एक जरूरी मुहिम बताया और आश्वासन दिया कि वे अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए अपने स्तर पर काम करेंगे। डॉ. चोपड़ा ने कहा कि जनसंगठनों की ओर से संपर्क और संवाद अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।

 

अब रेसकोर्स-धरमपुर में चलेगा अभियान

उत्तराखंड इंसानियत मंच की कमला पंत ने कहा कि 17 जनवरी को आराघर, धर्मपुर और रेसकोर्स क्षेत्र में अभियान चलाया जाएगा। इप्टा के हरिओम पाली का कहना था कि यह पहली बार है, जब चुनावों में आम नागरिकों का पक्ष भी सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि जन संगठनों के इस अभियान का उद्देश्य आम लोगों को जागरूक करना और उम्मीदवारों तक यह संदेश पहुंचाना है कि चुनाव जीतने के बाद उन्हें हर हाल में जनता के काम करने होंगे, अब पहले की तरह नहीं चलने वाला है। जुलूस में मुख्य रूप से जगमोहन मेहंदीरत्ता, निर्मला बिष्ट, पद्मा गुप्ता, नन्द नन्दन पांडेय, अनूप नौटियाल, तुषार रावत, उषा भट्ट, विजय नैथानी, त्रिलोचन भट्ट, विजय शंकर शुक्ला, यशवीर आर्य, जया चौहान, भुवनेश्वरी कठैत आदि मौजूद थे।

]]>
https://uttarakhandfirstnews.com/dehradun-people-gathered-at-gandhi-park-handed-over-a-heavy-burden-of-problems-to-bjp-mayor-candidate-saurabh/feed/ 0
मलेथा में रेल परियोजना के निर्माण कार्य में आग से भारी नुकसान, सिलिंडर फटने से हुआ हादसा https://uttarakhandfirstnews.com/heavy-damage-due-to-fire-in-the-construction-work-of-railway-project-in-maletha-accident-happened-due-to-cylinder-explosion/ https://uttarakhandfirstnews.com/heavy-damage-due-to-fire-in-the-construction-work-of-railway-project-in-maletha-accident-happened-due-to-cylinder-explosion/#respond Thu, 16 Jan 2025 15:32:00 +0000 https://uttarakhandfirstnews.com/?p=7915 कीर्तिनगर – तहसील कीर्तिनगर के मलेथा गांव में गुरुवार को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के कमरे में शार्ट सर्किट के कारण गैस सिलिंडर फटने से आग लग गई। यह घटना काफी भयानक थी, लेकिन गनीमत रही कि उस समय मजदूर मौके पर मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। […]]]>

कीर्तिनगर – तहसील कीर्तिनगर के मलेथा गांव में गुरुवार को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के कमरे में शार्ट सर्किट के कारण गैस सिलिंडर फटने से आग लग गई। यह घटना काफी भयानक थी, लेकिन गनीमत रही कि उस समय मजदूर मौके पर मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

मलेथा में बनाए गए टीनशेड में मजदूर रहते हैं, जहां शार्ट सर्किट के बाद रसोई गैस के सिलिंडर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी मजदूर को नुकसान नहीं हुआ।

कोतवाल कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने जानकारी दी कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर सर्विस को बुलाया गया। श्रीनगर से अग्निशमन सेवा की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में सफल रही। फायर सर्विस के लीडिंग फायर मैन संजय और चालक सोनू कुमार सैनी ने बताया कि आग के कारण दो बाइक, आठ बेड, मजदूरों के कपड़े, पैसे, राशन और सामूहिक भोजनालय में रखी सामग्री पूरी तरह जल गई।

पुलिस और फायर सर्विस अब नुकसान का आकलन कर रही हैं और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का दौरा किया और मजदूरों के लिए राहत कार्य शुरू किया।

इस हादसे ने एक बार फिर से निर्माण कार्यों में सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं को रेखांकित किया है। मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित उपायों की आवश्यकता है ताकि इस तरह के हादसों से बचा

जा सके।

 

]]>
https://uttarakhandfirstnews.com/heavy-damage-due-to-fire-in-the-construction-work-of-railway-project-in-maletha-accident-happened-due-to-cylinder-explosion/feed/ 0