महिला उत्तरजन द्वारा किशोरियों में स्वास्थ्य जागरूकता
चमोली – महिला उत्तरजन द्वारा किशोरियों में स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर राजकीय बलिका इंटरमीडिएट कॉलेज घाट (चमोली) में गोष्ठी का आयोजन किया गया । प्रधानाध्यापिका नीरज छिब्बर द्वारा विषय के महत्व पर चर्चा के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अज़ीम प्रेमजी फाउण्डेशन के सदस्य विवेक सोनी ने समाज मे व्यात रूढ़िवादी विचारधाराओं पर अपने विचार रखे तथा छात्राओं से बेहतर समाज के निमार्ण में शिक्षा और नई पीढ़ी की भूमिका पर संवाद किया। वन्दना ने किशोर अवस्था मे होने वाले परिवर्तनों और समस्याओं के विषय छात्राओं से चर्चा की तथा मासिक धर्म स्वस्छता व पोषण की आवश्यकता पर बात की। छात्राओं से चर्चा के दौरान बालिका स्वास्थ्य पर जागरूकता के लिये शिक्षिकाओं द्वारा किये जा रहे प्रेरणादायी प्रयासों की भी चर्चा हुई। महिला उत्तरजन द्वारा विद्यालय को सेनेटरी पेड दिये गये।