देहरादून में सुखोई-30 एमकेआई की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के बाद पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

देहरादून: सोमवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि विमान में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद यह कदम उठाया गया।

जानकारी के अनुसार, यह सुखोई फाइटर जेट सुबह बरेली से उड़ान भरकर रवाना हुआ था। उड़ान के दौरान अचानक विमान के एक इंजन से तेल का रिसाव शुरू हो गया। स्थिति को भांपते हुए पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाई और विमान को नजदीकी जौलीग्रांट एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया। पायलट की सूझबूझ और त्वरित निर्णय के चलते विमान को सुरक्षित रूप से एयरपोर्ट पर उतार लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया।

लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और वायुसेना के अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से इलाके को घेर लिया। विमान को टर्मिनल से कुछ दूरी पर स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस के सामने सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया गया है।

बरेली से वायुसेना के इंजीनियरों की एक विशेष टीम भी देहरादून एयरपोर्ट पहुंच चुकी है। टीम ने विमान की तकनीकी खामी को दूर करने का कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल विमान को पूरी तरह जांचे जाने के बाद ही दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है। घटना के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर थोड़े समय के लिए एहतियातन उड़ान संचालन प्रभावित हुआ, लेकिन अब स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html