देहरादून में 3 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून, “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” अभियान के तहत देहरादून पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली नगर पुलिस ने लक्ष्मण चौक क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग ₹3 लाख मूल्य की 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई 1 अगस्त को की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान:

  • नाम: कमल अग्रवाल

  • पिता का नाम: कैलाश चंद्र

  • निवासी: आढ़त बाजार, देहरादून

 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.