नई लहर की आहट: देश में बढ़ते कोरोना मामलों ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

देहरादून। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की गति ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते कुछ ही दिनों में संक्रमण के मामलों और इससे होने वाली मौतों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि दर्ज की गई है। मौजूदा हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है और कई एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

 

सक्रिय मामलों की संख्या 3000 के पार
देश भर में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या लगभग 3,000 तक पहुंच गई है। अब तक संक्रमण से 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से सात मौतें पिछले 48 घंटों में हुई हैं। इसी अवधि में 1,000 से अधिक नए संक्रमित केस सामने आए हैं, जिससे आम जनता और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ गई है।

 

15 से अधिक राज्यों में फैला संक्रमण
कोरोना की यह नई लहर अब 15 से अधिक राज्यों में दस्तक दे चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल है, जहां सक्रिय मामलों की संख्या लगभग 1,200 के पार पहुंच गई है। महाराष्ट्र में भी केसों की संख्या बढ़कर 500 के आसपास पहुंच गई है। इसके अलावा दिल्ली, नोएडा, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं।

 

चारधाम यात्रा बना नई चुनौती
उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री पहुंच रहे हैं, लेकिन जांच और स्क्रीनिंग की व्यवस्था न के बराबर है। ऐसे में संक्रमण के फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है।

 

स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट चालू रखने, ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और कोरोना किट की व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया है। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें, भीड़भाड़ से बचें और हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

 

विशेषज्ञों की चेतावनी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि यदि संक्रमण को अभी नहीं रोका गया, तो यह तेजी से फैल सकता है। उन्होंने भीड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनने, बूस्टर डोज लेने और लक्षणों के दिखने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.