श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला समिति, कर्नाटक खोला (अल्मोड़ा): नवम दिवस की रामलीला में जीवंत हुआ अंगद-रावण संवाद
अल्मोड़ा,अल्मोड़ा की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा को जीवंत करने वाली श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला समिति कर्नाटक खोला द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव 2025 का नवम दिवस दर्शकों के लिए अविस्मरणीय रहा। इस अवसर पर मंचित अंगद-रावण संवाद, रावण-मंदोदरी संवाद तथा मेघनाद-लक्ष्मण संवाद ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दीप प्रज्ज्वलन से हुआ शुभारंभ
रामलीला की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। उनके साथ पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रेम लटवाल, भाजपा मंडल हवालबाग के महामंत्री सुंदर मटियानी, उपाध्यक्ष कुंदन बिष्ट, और जिला पंचायत प्रतिनिधि आनंद कनवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
निर्देशक मंडल के वरिष्ठजनों ने अतिथियों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान मंच के संरक्षक व संयोजक बिट्टू कर्नाटक और पूरी समिति के प्रयासों की सराहना की गई।
रामलीला की सांस्कृतिक महत्ता
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस मंच पर दी जाने वाली प्रस्तुतियां केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं बल्कि हमारी अदृश्य सांस्कृतिक धरोहर भी हैं। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन चरित्र और आदर्श हर युग के लिए प्रेरणा स्रोत है। आने वाली पीढ़ियां भी इन आयोजनों से संस्कृति और परंपरा की गहराई को आत्मसात करेंगी।
कलाकारों ने बांधा समां
नवम दिवस के मंचन में कलाकारों ने अपने जीवंत अभिनय और संवादों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
-
राम – रश्मि कांडपाल
-
लक्ष्मण – कोमल जोशी
-
रावण – पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक
-
मंदोदरी – नेहा जोशी
-
अंगद – दीपक कर्नाटक
-
मेघनाद – अखिलेश सिंह थापा