उधम सिंह नगर में दिल दहला देने वाली वारदात: धारदार हथियार से अधेड़ की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जसपुर के निवाड़मंडी रोड पर स्थित बिजली घर के पास एक अधेड़ व्यक्ति की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

मृतक की पहचान बाबूराम पुत्र सुक्खन सिंह, निवासी ग्राम निवाड़मंडी, जसपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाबूराम नशे का आदी था, और किसी अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से उसका गला काट कर हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही जसपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके की गहन छानबीन शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। फिलहाल हत्यारे की पहचान नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

उत्तराखंड में बढ़ते अपराधों को लेकर आम जनता में चिंता बढ़ती जा रही है, और इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6