गढ़वाल राइफल के 21वी बटालियन के नायब सूबेदार आनंद सिंह पुण्डीर की हृदय गति रुकने से निधन
शहीद सैनिक
गढ़वाल राइफल के 21वी बटालियन के नायब सूबेदार आनंद सिंह पुण्डीर की हृदय गति रुकने से निधन हो गया है । यह घटना उस वक्त हुई जब वे लैंसडाउन में ब्यायम कर के लौट रहे थे । आज शहीद सैनिक को अलकनन्दा नदी के किनारे गोमती प्रयाग में उनके पैतृक पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गयी । वे कर्णप्रयाग ब्लाक के मौली गांव के रहने वाले थे ।
शहीद सैनिक को अंतिम विदाई देने के लिए सेकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद थे । इस दौरान लोगो ने नम आंखों से शहीद सैनिक को अंतिम बिदाई दी ।