जम्मू के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में गोली लगने से शहीद स्वर्गीय तरुण भिडोला की पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक रानी पोखरी में माल्यार्पण

संजय राठौर  डोईवाला

डोईवाला जम्मू के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में गोली लगने से शहीद हुए स्वर्गीय तरुण भिडोला की पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक रानी पोखरी में माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर शहीद तरुण सिंह बुटोला को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शहीद की वीरांगना पत्नी चंद्रा भिडोला को शॉल ओढ़ाकर सम्मान पत्र भेंट किया गया ।इसी अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी आजाद हिंद फौज के स्वर्गीय गंगा सिंह के सुपुत्र अवतार सिंह राणा को भी शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि आज हम सैनिको और शहीद के कारण ही आज हम अपने घरों में सुरक्षित हैं हमें शहीद परिवारों का सम्मान करना चाहिए। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी , कैप्टन आनंद सिंह राणा, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल, दीवान सिंह रावत, बीपी शर्मा ,योगेश पुंडीर ,बालम गुनसोला, वीरेंद्र सिंह रावत ,विक्रम सिंह, ध्यान सिंह राणा , एन.के .शर्मा , विजय भट्ट वीरेंद्र सिंह बिष्ट, खुशहाल सिंह रावत, सत्यपाल सिंह खत्री ,कैलाश चंद सती राजेंद्र रावत ,महेंद्र सिंह नेगी , प्रेम पुंडीर , सतीश सेमवाल , भूतपूर्व सैनिक आदि उपस्थित रहे ।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.