हरिद्वार में सैक्स रैकेट का पर्दाफाश, 8 महिलाए व 5 पुरूष गिरफ्तार
हरिद्वार। होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार के एक बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में आठ महिलाओं और पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मामला रुड़की के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित एक होटल श्री निवास का है, जहां गुरुवार देर शाम एक गुप्त सूचना के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम और पुलिस ने छापेमारी की। होटल के कमरे में जब पुलिस ने दबिश दी तो वहां मौजूद आठ महिलाएं और पांच पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।
पुलिस ने सभी को मौके से हिरासत में लेकर कोतवाली रुड़की में अनैतिक देह व्यापार (Prevention of Immoral Trafficking Act – PITA) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह एक अंतरराज्यीय सैक्स रैकेट है, जिसे लंबे समय से संचालित किया जा रहा था।
मुख्य आरोपी राजा उर्फ रांझा और निक्की उर्फ कल्लू दीपक, इस गिरोह के सरगना बताए जा रहे हैं, जो बीते 5-6 वर्षों से इस गोरखधंधे को चला रहे थे। ये आरोपी हरियाणा, असम, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और अन्य राज्यों से लड़कियों को लाकर रुड़की के अलग-अलग होटलों में सप्लाई करते थे।
गिरफ्तार पुरुषों की पहचान इस प्रकार हुई है:
-
राजा उर्फ रांझा पुत्र सुभाष, निवासी पाड़ली गुज्जर, रुड़की
-
हैदर अली पुत्र बहादुर अली, निवासी पूर्वी अंबर तालाब, रुड़की
-
सिद्धांत पुत्र सतीश, निवासी ग्राम पोढोवाली, बालावाली, कोतवाली लक्सर
-
रविकांत पुत्र अनिरुद्ध, निवासी ग्राम लखनीता, थाना झबरेड़ा
-
लक्की पुत्र सरेश कुमार, निवासी असद रोड, थाना मॉडल टाउन, पानीपत, हरियाणा