हरिद्वार में सुरक्षा और व्यवस्थाओं का मुआयना, राष्ट्रपति दौरे को लेकर जोरशोर से तैयारी

हरिद्वार। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 2 नवंबर को प्रस्तावित पतंजलि योगपीठ दौरे को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने शनिवार को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ पतंजलि योगपीठ परिसर का निरीक्षण किया और तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।

हैलीपैड और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

अधिकारियों ने सबसे पहले हैलीपैड क्षेत्र का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिए कि हैलीपैड लाइटिंग पोल्स पर फ्लैग्स लगाने, लैंडिंग साइट की सुरक्षा व्यवस्था, और भीड़ प्रबंधन से जुड़ी सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन से पहले हर बिंदु पर सुरक्षा जांच और सत्यापन कार्य सुनिश्चित किया जाए।

बिजली, स्वास्थ्य और बैकअप प्लान की समीक्षा

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैकअप पावर सिस्टम और जेनरेटर की कार्यप्रणाली का भी परीक्षण करने को कहा।
इसके अलावा अस्थायी चिकित्सालय, सेफ हाउस, एनआईसी कक्ष, और वीवीआईपी ठहराव स्थलों का भी निरीक्षण किया गया।

अधिकारियों को मिले सख्त निर्देश

डीएम ने कहा कि राष्ट्रपति की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी कर्मियों और उपस्थित व्यक्तियों का सत्यापन कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सुरक्षा से जुड़ी मॉक ड्रिल और रूट मैप तैयारियों की समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को समन्वय के निर्देश दिए।

निरीक्षण में मौजूद अधिकारी

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, एसपी देहात शेखर सुयाल, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, ईई यूपीसीएल दीपक सैनी, सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह, रजिस्ट्रार निर्विकार, सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.