रुड़की: 13 साल से रह रही दिमागी रूप से कमजोर महिला के पास मिला नकदी का खजाना, लोग गिनते रह गए रुपये और सिक्के

रुड़की (मंगलौर)। मंगलौर कस्बे के पठानपुरा मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक दिमागी रूप से कमजोर महिला के पास अचानक हजारों रुपये और भारी मात्रा में सिक्के मिले। मोहल्ले में करीब 13 साल से रह रही यह महिला प्लास्टिक के थैलों में पैसा जमा कर रही थी। जब स्थानीय लोगों ने उसे वहां से हटाने की कोशिश की, तो थैलों में भरे रुपये और सिक्के देखकर सभी दंग रह गए।

जानकारी के अनुसार, मोहल्लेवासी महिला की हालत और रहने की जगह को लेकर चिंतित थे। जब उन्होंने सफाई के लिए उसके आस-पास का सामान हटाया, तो प्लास्टिक के बैगों से नोट और सिक्कों से भरे थैले निकलने लगे। किसी को अंदाज़ा नहीं था कि वह इतने लंबे समय से अपने पास इतना धन संजोए बैठी है।

दो घंटे तक गिनते रहे लोग, फिर भी खत्म नहीं हुए रुपये

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने से पहले पैसों की गिनती शुरू की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद लगभग ₹53,186 नकद और करीब 17 किलो के सिक्के गिने गए। सिक्कों का वजन देखकर सभी हैरान रह गए। कुछ लोगों का कहना है कि महिला अक्सर आस-पास की दुकानों और राहगीरों से मिलने वाले सिक्कों को जमा कर लेती थी।

पुलिस ने संभाली स्थिति, महिला को भेजा जाएगा सुरक्षित स्थान पर

सूचना मिलने पर कोतवाल अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही है। उसके पास से बरामद रकम को सुरक्षित रख लिया गया है।
महिला की सुरक्षा और देखभाल के लिए पुलिस ने भरतपुर और दिल्ली की सामाजिक संस्था ‘अपना घर’ से संपर्क किया है। जल्द ही उसे पुनर्वास केंद्र भेजा जाएगा, ताकि उसकी देखरेख और उपचार हो सके।

स्थानीय लोग बोले – “वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती थी”

पड़ोसियों के अनुसार, महिला किसी से बात नहीं करती थी, लेकिन किसी को परेशान भी नहीं करती थी। कई बार लोग उसे खाने-पीने का सामान दे देते थे, और वह चुपचाप अपने थैले में कुछ रखती रहती थी। किसी ने नहीं सोचा था कि वह इतने पैसे अपने पास रखती होगी।

अब सवाल – पैसा कहां से आया?

पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह रकम महिला को कहां-कहां से मिली। फिलहाल प्राथमिक जांच में यह माना जा रहा है कि यह महिला को स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए सिक्के और छोटे नोटों का वर्षों से जमा किया गया धन है।

  1. रुड़की में दिमागी रूप से कमजोर महिला के पास मिला ₹53 हजार और 17 किलो सिक्के

  2. 13 साल से रह रही महिला के थैलों में निकला खजाना, देखकर दंग रह गए लोग

  3. रुड़की: मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला के पास नकदी का ढेर, पुलिस ने लिया संरक्षण में

  4. लोग गिनते रह गए रुपये, 17 किलो सिक्के देख उड़ गए होश

  5. ‘अपना घर’ संस्था लेगी देखभाल, महिला के पास मिला हजारों रुपये का खजाना

Leave A Reply

Your email address will not be published.