उत्तराखंड के रामनगर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने 12वीं पास युवक से मंदिर में शादी कर ली। इस प्रेम कहानी की शुरुआत इंस्टाग्राम से हुई और अंजाम विवाह के रूप में सामने आया।
मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली कीर्थना तोडेती कनाडा में अपने माता-पिता के साथ रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। उसकी मां परमेश्वरी कनाडा में प्रोफेसर और पिता श्रीशैलेम इंजीनियर हैं। कुछ दिनों के लिए भारत आई कीर्थना 11 जुलाई को “घूमने” की बात कहकर घर से निकली और फिर लापता हो गई।
परिजन ने सैफाबाद थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि वह उत्तराखंड के रामनगर स्थित मालधनचौड़ पहुंची है।
पता चला कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती गिरिजा शंकर नामक युवक से हुई थी, जो मालधन पटरानी का निवासी है और 12वीं तक पढ़ा है।
छात्रा सीधे गिरिजा शंकर के घर पहुंची और 15 जुलाई की सुबह दोनों ने स्थानीय मंदिर में शादी कर ली। इस बीच लड़की के परिजन हैदराबाद पुलिस के साथ युवक के घर पहुंच गए, जहां दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई।
बाद में मामला रामनगर कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने जब लड़की से पूछताछ की तो उसने साफ कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से युवक के साथ रहना चाहती है।
एसएसआई नयाल ने बताया कि छात्रा को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रही। चूंकि वह बालिग थी, इसलिए पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की।
रामनगर कोतवाल अरुण सैनी के अनुसार, युवती-युवक दोनों बालिग हैं और युवती स्वेच्छा से युवक के पास आई है। हैदराबाद पुलिस भी कोतवाली आई थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों को समझाकर भेज दिया गया।