अल्मोड़ा में रामलीला महोत्सव 2025: कैकेई-मंथरा और दशरथ-कैकेई संवाद ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों के अभिनय और संवादों ने जमाई धूम, ऑनलाइन दर्शकों ने भी सराहा
अल्मोड़ा, 26 सितंबर 2025: श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोड़ा में रामलीला महोत्सव 2025 का मंचन निरंतर जारी है। आज चौथे दिवस की रामलीला में कैकेई-मंथरा संवाद और दशरथ-कैकेई संवाद मुख्य आकर्षण रहे। इन संवादों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया और उपस्थित लोगों ने कलाकारों की हौसला अफजाई तालियों के माध्यम से की।

रामलीला का आयोजन स्थल न केवल दर्शकों से भरा रहा, बल्कि ऑनलाइन माध्यम से भी कई लोग घर बैठे इस कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। सोशल मीडिया और संदेशों के जरिए दर्शकों ने विशेष रूप से कैकेई-मंथरा और दशरथ-कैकेई संवादों की सराहना की।
चतुर्थ दिवस की रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि भूपेन्द्र सिंह भोज (प्रतिनिधि ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख हवालबाग), नरेन्द्र बिष्ट (जिलाध्यक्ष बजरंग दल अल्मोड़ा), हिमांशु बिष्ट (प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य धामस) और अमित मेहता (सामाजिक कार्यकर्ता) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कार्यक्रम युवा पीढ़ी को अपनी लोक कला और संस्कृति से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

समिति के संस्थापक और संयोजक पूर्व मंत्री श्री बिट्टू कर्नाटक को बधाई देते हुए अतिथियों ने कहा कि उनके प्रयास उत्तराखंड की संस्कृति और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रेरणादायक हैं।
रामलीला में दशरथ की भूमिका में चिरंजीव लाल वर्मा, कैकेई में मेघा काण्डपाल, मंथरा में रेखा जोशी, राम में रश्मि काण्डपाल, लक्ष्मण में कोमल जोशी, सीता में वैष्णवी पवार, कौशिल्या में मीना भट्ट, और सुमित्रा में नेहा जोशी ने अभिनय किया। कलाकारों ने अपने संवादों और भाव-भंगिमा से सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
