जोशीमठ के किमाणा गाँव मे 17 साल बाद रामलीला का आयोजन किया जाएगा।

17 साल बाद किमाणा गाँव मे होगा रामलीला का आयोजन । विकासखंड जोशीमठ के किमाणा गाँव मे 17 साल बाद रामलीला का आयोजन किया जाएगा।

 

17 साल बाद किमाणा गाँव मे होगा रामलीला का आयोजन । विकासखंड जोशीमठ के किमाणा गाँव मे 17 साल बाद रामलीला का आयोजन किया जाएगा।

चमोली/ जोशीमठ बात दे कि जोशीमठ से लगभग 45 किमी दूरी पर बसा किमाणा गाँव मे 2004 के बाद रामलीला का आयोजन नही किया गया। …इस बार ग्रामीणों द्वारा 17 साल बाद रामलीला का आयोजन किया जाएगा। दुरस्थ गांव होने के कारण किमाणा गाव का 17 सालो तक रामलीला का आयोजन नही हो पाया था। लेकिन अब ग्रामीणों द्वारा अपने दम पर रामलीला का आयोजन करने का मन बनाया है। किमाणा गाव के प्रदीप भंडारी कहते है कि इससे पहले 2004 मैं गाँव मे रामलीला का आयोजन हुआ था।

लेकिन सड़क न होने के कारण ऐसे आयोजन करने मे भारी दिक्कते आ रही थी। जिसके बाद अब गाँव तक लगभग सड़क पहुँच गई है। जिससे अब गांव मैं कोई भी आयोजन करने मे कोई परेशानी नही होगी। कहते है कि उन्हें गाँव जाने मैं 8 से 10 किमी पैदल चलना पड़ता था।

लेकिन अब सड़क पहुच रही है। तो अब कोई भी आयोजन करने मे कोई परेशानी नही होगी।

प्रदीप भण्डारी   सामाजिक कार्यकर्ता  ग्राम पंचायत किमाणा जोशीमठ
प्रदीप भण्डारी सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम पंचायत किमाणा जोशीमठ

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.