उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश का अलर्ट, केदारनाथ यात्रा तैयारियों में आ रही बाधाएं”

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राज्य के चार जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे विशेष रूप से केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में बाधा उत्पन्न हो रही है। मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के तीन प्रमुख जिलों — उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग — तथा कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इन सभी जिलों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

चारधाम यात्रा पर असर

गौरतलब है कि इन जिलों में ही चारधाम यात्रा के प्रमुख धाम स्थित हैं।

  • उत्तरकाशी: यमुनोत्री और गंगोत्री, जिनके कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे।

  • चमोली: बदरीनाथ धाम, जिसके कपाट 4 मई को खोले जाएंगे।

  • रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम, जहां बाबा केदार के कपाट 2 मई को खोले जाने हैं।

  • पिथौरागढ़: कुमाऊं क्षेत्र का संवेदनशील जिला, जहां मौसम के मिजाज से जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

केदारनाथ में बारिश बनी परेशानी

केदारनाथ में पिछले तीन दिनों से दोपहर बाद लगातार बारिश हो रही है, जिससे यात्रा की तैयारियों में खासी बाधाएं आ रही हैं।

  • गौरीकुंड से केदारनाथ तक का 16 किमी पैदल मार्ग बारिश के कारण कीचड़युक्त और फिसलन भरा हो गया है।

  • टेंट लगाने और अन्य व्यवस्थाओं में जुटे श्रमिकों एवं स्थानीय व्यापारियों को काम करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

  • बारिश के कारण पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। यहां तैनात निर्माण कंपनियों जैसे वुड स्टोन के कर्मियों को भी काम के दौरान परेशानियों और स्वास्थ्य जोखिमों का सामना करना पड़ रहा है।

स्वास्थ्य और सुरक्षा पर असर

बरसात में लगातार भीगने के कारण मजदूरों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने की आशंका है। रविवार को केदारनाथ धाम में मात्र एक घंटे के लिए ही मौसम खुला रहा, जबकि बाकी समय रिमझिम बारिश होती रही। इसके अलावा, हिमालय की ऊँचाई वाली चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी दर्ज की गई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है।

तैयारियों में बढ़ी चुनौती

अब जबकि केदारनाथ यात्रा शुरू होने में महज 12 दिन शेष रह गए हैं, बारिश के कारण तैयारियों को समय पर पूरा करना संबंधित विभागों और एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।
वुड स्टोन कंपनी के प्रभारी सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार को बारिश के चलते काम में दिक्कतें आईं, हालांकि एक घंटे मौसम खुला था।

प्रशासन की चिंता बढ़ी

मौसम की इस अनिश्चितता ने चारधाम यात्रा से जुड़े प्रशासन और व्यवस्थाओं को चौकन्ना कर दिया है। प्रशासन द्वारा मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाएं और सुरक्षा उपायों पर काम शुरू कर दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6