अभाविप में राहुल कनवाल बने अल्मोड़ा जिला संयोजक, साहिल नेगी को सहसंयोजक की जिम्मेदारी; पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया सम्मानित”

युवा नेतृत्व को मिली अहम जिम्मेदारी, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
पूर्व मंत्री कर्नाटक बोले—यह नेतृत्व विद्यार्थी परिषद को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा

अल्मोड़ा,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) उत्तराखंड प्रांत के प्रांत अभ्यास वर्ग का सफल आयोजन 20 से 23 जून तक रतूड़ा (रुद्रप्रयाग) में किया गया। इस चार दिवसीय शिविर में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में भावी नेतृत्व के चयन की प्रक्रिया पूरी की गई। इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले के राहुल कनवाल को जिला संयोजक और साहिल नेगी को सहसंयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। इनके उत्कृष्ट कार्य, संगठन के प्रति समर्पण, तथा युवाओं में लोकप्रियता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।

प्रान्त अभ्यास वर्ग में राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। श्री चौहान ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के उद्देश्यों और कार्यपद्धति के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें सशक्त नेतृत्व का आह्वान किया।

पहली बार अल्मोड़ा आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

नवनियुक्त जिला संयोजक राहुल कनवाल एवं सहसंयोजक साहिल नेगी के प्रथम बार अल्मोड़ा आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री श्री बिट्टू कर्नाटक के नेतृत्व में भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दोनों युवा कार्यकर्ताओं को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

बिट्टू कर्नाटक का संबोधन: युवाओं से नई आशा

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्री कर्नाटक ने कहा,

“राहुल कनवाल और साहिल नेगी जैसे ऊर्जावान और प्रतिबद्ध युवाओं के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जनपद अल्मोड़ा में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। ये कार्यकर्ता न केवल छात्र हितों की रक्षा करेंगे, बल्कि छात्र राजनीति को नई दिशा भी देंगे।”

उन्होंने आशा जताई कि यह नेतृत्व विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर मजबूत सदस्यता अभियान चलाएगा और आगामी छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी का परचम लहराने का कार्य करेगा। साथ ही, युवाओं को राष्ट्र निर्माण की ओर प्रेरित करने वाले सकारात्मक कार्यक्रमों को गति देगा।

सम्मान समारोह में रही गणमान्य जनों की उपस्थिति

इस अवसर पर कई समाजसेवी, राजनीतिक कार्यकर्ता और संगठन से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में शामिल थे:

  • हिमांशु कनवाल

  • शुभम कुमार

  • निकेश कनवाल

  • रोहित कुमल्टा

  • भूमित कनवाल

  • हरीश चंद्र भट्ट (वरिष्ठ भाजपा नेता)

  • ललित मोहन भट्ट

  • निखिल तिवारी

  • रश्मि कांडपाल

  • प्रकाश मेहता
    तथा अन्य गणमान्य नागरिक एवं संगठन से जुड़े सैकड़ों छात्र।

युवा नेतृत्व से संगठन को नई दिशा की उम्मीद

अभाविप में राहुल कनवाल और साहिल नेगी की नियुक्ति को संगठन के भविष्य के लिए बेहद सकारात्मक कदम माना जा रहा है। दोनों कार्यकर्ता लंबे समय से संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और उनके पास जमीनी अनुभव है। छात्र समुदाय को विश्वास है कि ये दोनों अपने नेतृत्व में संगठन को न केवल मजबूत करेंगे, बल्कि विद्यार्थियों के हितों की रक्षा हेतु प्रभावी भूमिका भी निभाएंगे।


निष्कर्ष:
यह नियुक्ति केवल दो पद नहीं, बल्कि युवाओं के बीच राष्ट्रवादी विचारधारा के संगठन की नई शुरुआत का संकेत है। पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक सहित तमाम वरिष्ठों का समर्थन इन युवा नेताओं को मिला है, जिससे यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में अभाविप अल्मोड़ा में और भी अधिक सक्रिय और प्रभावशाली भूमिका निभाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.