बेघर और लाचार लोगों को बांटी गई राहत सामग्री लगाई गई वैक्सीन…
अक्षयपात्र योजना के अंतर्गत बेघरऔर लाचार लोगों को बांटी गयी राहत सामग्री
लगाई गई वैक्सीन
डोईवाला तहशील प्रशासन, स्वास्थ विभाग व पूर्ति विभाग ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान…. जहां कोरोना ने आमजन को पूरी तरह से प्रभावित किया, तो वहीं सरकार अक्षय पात्र जैसी महत्वपूर्ण योजना को चलाकर ऐसे बेघर लाचार लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है, जिससे कि वह दो वक्त की रोटी से अपना पेट भर सकें। आज डोईवाला में तहसील प्रशासन स्वास्थ्य विभाग व पूर्ति विभाग ने संयुक्त रूप से ऐसे बेसहारा लोगों के लिए एक अभियान की शुरुआत की जिसमें लोगों को वैक्सीन लगाए जाने के साथ राशन किट का वितरण किया गया। इसका उद्देश्य इन लोगों को सहारा देने के साथ कोरोना से बचाना भी है। किउंकि सड़कों किनारे रहने वाले इन लोगों के पास कोई आइडेंटी नही होती, जिससे यह लोग वेक्सीन लगवाने से वंचित रह सकते हैं। इस अभियान के अंतर्गत शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाना है।
डोईवाला एसडीम ने इस अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि योजना का लाभ हर ऐसे व्यक्ति तक पहुचाने की बात कही साथ ही आम जन से अपील करते हुए कहा कि सरकार के साथ आम जन भी ऐसे लोगों तक राहत पहुंचाने में हाथ बंटाए।