प्रधानमंत्री की “मन की बात” देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत : मुख्यमंत्री धामी
नैनीताल/कोटाबाग। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नैनीताल जनपद के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, कोटाबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के 129वें एपिसोड का श्रवण स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों के साथ किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने सहभागिता की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “मन की बात” केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि देश को सकारात्मक दिशा देने वाला जन-आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने समाज के हर वर्ग तक अपनी प्रेरक पहुँच बनाई है—चाहे वह विद्यार्थी हों, शिक्षक, महिला समूह, किसान, नवप्रवर्तक, युवा उद्यमी या फिर जनसेवक।
“मन की बात” ने बढ़ाई जनभागीदारी और नवाचार की भावना
मुख्यमंत्री ने कहा कि मन की बात का हर एपिसोड यह दर्शाता है कि देश का सामान्य नागरिक भी बड़े परिवर्तन का आधार बन सकता है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर महानगरों तक, पर्यावरण संरक्षण से लेकर “वोकल फॉर लोकल” तक, सेनानायकों से लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं तक—यह कार्यक्रम अनसुनी आवाजों को राष्ट्रीय मंच देता है।
उन्होंने कहा कि –
-
समाज सेवा, जनकल्याण एवं मानवता के कार्यों को नई पहचान मिली,
-
महिला सशक्तिकरण की दिशा में देशभर की प्रेरक कहानियाँ सामने आईं,
-
युवा वर्ग में नवाचार, स्टार्टअप और तकनीकी प्रयोग को नई उड़ान मिली,
-
पर्यावरण एवं जल संरक्षण जैसे विषयों पर सामूहिक जागरूकता बढ़ी,
-
देश में राष्ट्रभावना, अनुशासन व जिम्मेदारी की चेतना मजबूत हुई।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि उन्हें “मन की बात” से मिली सीखों को जीवन व करियर निर्माण में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा, “युवा जितने जागरूक होंगे, देश उतना ही मजबूत होगा।”
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, नैनीताल विधायक सरिता आर्या, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षणाधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।