देहरादून में न्यू ईयर से पहले पुलिस ने बनाई रणनीति

देहरादून। नव वर्ष पर होने वाले समारोहों को ध्यान में रखते हुए दून पुलिस पूरी तरह तैयार दिखाई दे रही है। शहर में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस विभाग ने होटल, क्लब, रिज़ॉर्ट और आयोजन स्थलों के संचालकों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सुरक्षा प्रबंधन, फायर सेफ्टी और भीड़ नियंत्रण पर विस्तृत चर्चा की गई।

एसएसपी ने कहा कि न्यू ईयर के जश्न में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। होटल और आयोजन स्थलों पर पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं, साथ ही आने-जाने वाले वाहनों के लिए समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पार्किंग अव्यवस्थित रहने या सड़क पर जाम की स्थिति बनने पर जिम्मेदारी संबंधित आयोजन प्रबंधकों की होगी।


पुलिस ने दिए कड़े निर्देश

  • सुरक्षा गार्ड की संख्या बढ़ाई जाए

  • फायर सेफ्टी मानकों का पालन अनिवार्य

  • विदेशी नागरिकों के रिकॉर्ड अपडेट कर सूचना अभिसूचना इकाई को दें

  • एंट्री रजिस्टर अद्यतन और सही तरीके से मेंटेन किया जाए

  • प्रतिबंधित समय के बाद लाउड म्यूजिक न बजाएं

  • सीसीटीवी कैमरे चालू और रिकार्डिंग मोड में रहें

  • संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत पुलिस को सूचना दें

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि स्टाफ का व्यवहार भी निगरानी के दायरे में रहेगा। पर्यटकों और आगंतुकों के साथ शालीन और जिम्मेदार व्यवहार अनिवार्य है।

हुड़दंग और नशे में ड्राइविंग पर सख्ती

दून पुलिस ने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि नए साल का स्वागत खुशी से करें, लेकिन

  • नशे में वाहन न चलाएं

  • सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग न करें

  • नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html