पुलिस मुठभेड़ : हरिद्वार जेल में वानर का किरदार निभा रहे फरार वानर को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड: हरिद्वार जेल से फरार कैदी पंकज की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिला कारागार से पिछले साल दशहरे के दिन दो अभियुक्तों पंकज और रामकुमार ने जेल की दीवार फांदकर फरारी की थी। जहां रामकुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं पंकज की तलाश महीनों तक जारी रही। गुरुवार रात, एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में पंकज को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पंकज घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पंकज और रामकुमार ने 11 अक्टूबर को रामलीला के दौरान वानर सेना का हिस्सा बनने का मौका पाया और उसी दौरान फरार हो गए। जेल प्रशासन को जब गिनती के दौरान फरारी का पता चला, तो पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। पहले रामकुमार को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया गया था, जबकि पंकज की तलाश लगातार चल रही थी।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि पंकज इतने महीनों तक कहां छिपा था और उसे किसकी मदद मिली। इसके अलावा, यह भी जांच की जा रही है कि क्या इस फरारी के पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस ऑपरेशन से यह साबित हो गया है कि उनके द्वारा किए गए प्रयासों से फरार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अब पुलिस जांच कर रही है कि पंकज की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और कौन से सुराग मिलते हैं।