Plane Crash: बारामती हादसे में अजीत पवार की मौत, उत्तराखंड से जुड़ी यादें बनीं भावुक पल

Plane Crash: बारामती हादसे में अजीत पवार की मौत, उत्तराखंड से जुड़ी यादें बनीं भावुक पल

बारामती (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों के बारामती विमान हादसे में निधन की खबर से राजनीति और आमजन दोनों में शोक की लहर फैल गई है। बुधवार सुबह मुंबई से बारामती आ रहा Learjet 45 विमान खराब दृश्यता के कारण रनवे पर उतरने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस और विमानन अधिकारियों के अनुसार विमान को लैंडिंग की अनुमति मिल चुकी थी, लेकिन अंतिम क्षणों में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को किसी प्रकार का ‘रीड-बैक’ नहीं मिला। इसके कुछ ही पलों बाद विमान रनवे के किनारे अग्नि की चपेट में आ गया और क्रैश हो गया। दुर्घटना के तत्काल बाद राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंची, लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया।

इस हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत की सूचना से जहां राजनीतिक गलियारे गमगीन हैं, वहीं उनके जीवन के कुछ ऐसे उत्तराखंड से जुड़े यादगार पल भी चर्चा में आए हैं जो जनता के दिलों को छू रहे हैं।

उत्तराखंड से जुड़ी एक याद: देहरादून में एनसीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन की एक झलक

कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सोशल मीडिया पर अजीत पवार से जुड़ी एक व्यक्तिगत स्मृति साझा करते हुए लिखा कि साल 2006 में आयोजित एनसीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पवार देहरादून आए थे। उस समय धस्माना उत्तराखंड में एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष थे।

उन्होंने बताया कि पवार के लिए होटल मधुबन, देहरादून में कमरा आरक्षित था, लेकिन कमरे को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति बनी और पवार को लगभग एक घंटा होटल के रिसेप्शन में बैठकर इंतजार करना पड़ा। जब धरानाध्यक्ष धस्माना को इस बात की जानकारी मिली, तो वह तुरंत उनके पास पहुंचे और उनसे **‘दादा’ कहकर क्षमा मांग ली।

धस्माना ने लिखा कि तब पवार मुस्कुराए और कहा, “इतने बड़े आयोजन में ये छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं।” उनके इसी विनम्र व्यवहार ने उस तनाव को समाप्त कर दिया और वे बाद में होटल के कमरे में चले गए।

राजनीति एवं आमजन में गहरा शोक

अजित पवार की मौत पर राजनीतिक दलों, सियासी हस्तियों और आम नागरिकों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उनकी सहजता, विनम्रता और सामाजिक दृष्टिकोण को उल्लेखनीय बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी उनके उत्तराखंड दौरे की यह छोटी-सी याद तेजी से शेयर की जा रही है, जिससे यह बात स्पष्ट होती है कि वे न केवल एक राजनेता थे, बल्कि लोगों के दिलों में व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए व्यक्तित्व के रूप में भी याद किए जाते हैं।

हादसे से जुड़ी तकनीकी जानकारी

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार Learjet 45 विमान खराब दृश्यता के कारण पहली लैंडिंग को ‘गो-अराउंड’ कर चुका था और दूसरी बार फिर से लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। हालांकि यह पहली अनुमति के बाद अंतिम लैंडिंग की कोशिश थी, लेकिन नियंत्रण और कम्यूनिकेशन में आए किसी त्रुटि के कारण विमान रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
अभी विस्तृत विमान दुर्घटना जांच के सिविल एविएशन विभाग द्वारा निष्कर्ष जारी नहीं किए गए हैं।

शोक, स्मृतियां और राजनीति का मेल

अजित पवार की मौत की खबर से राजनीति में नई हलचल तेज है, लेकिन उत्तराखंड के उस आयोजन की याद, जिसमें वे सादगी और मधुर व्यवहार के साथ जुड़े हुए थे, आज उनके प्रति सम्मान और संवेदना का एक अनोखा पहलू बन गया है। देहरादून में बिताए गए उन पलों को याद कर लोग उनकी यादों को शब्दों में बाँध रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html