पवनदीप राजन का भाजपा नेता व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत..
पवनदीप राजन का भाजपा नेता व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत..
डोईवाला संजय राठौर
दिनेश सजवान ने कहा कि उत्तराखंड के इस जैसा पवन का नाम है वैसे ही पवन की तरह पूरे विश्व में अपनी गायकी की हवा से उत्तराखंड का नाम रोशन किया है
देवभूमि के गायकी के सितारे बने चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन और इंडियन आइडल का खिताब जीतकर जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिलने के बाद जौली ग्रांट पहुंचे तो भाजपा नेता कार्यकर्ताओं के साथ पवनदीप राजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे पवन के पहुंचने पर सभी ने फूल माला और बुके देकर पवनदीप राजन का स्वागत किया
आपको बता दें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन का फूल मालाओं से स्वागत किया और कहा कि ऐसे होनहार गायक उत्तराखंड देव भूमि का नाम रोशन कर रहे हैं और इन प्रतिभाओं को और निखारने की जरूरत है वैसे दो गढ़वाली गीतों के माध्यम से पूरे विश्व में उत्तराखंड अपनी ख्याति प्राप्त कर चुका है वही देहरादून में पवनदीप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक गढ़वाली गीत गिटार पर गाकर भी सुनाया हौसला अफजाई करते हुए मुख्यमंत्री ने ताली बजाकर स्वागत किया और कहा कि..
इसी देवभूमि की मिट्टी से पैदा होते हैं ऐसे गायक
जौली ग्रांटबीपर भाजपा नेता दिनेश सजवान के साथ भाजपा केपूर्व जिला अध्यक्ष ज्योति सजवान राकेश सतीश पाल अनिल सैनी पवन गोयल सतीश पाल आदि मौजूद रहे..