पौड़ी को जल्द मिलेगी नई पंपिंग पेयजल योजना की सौगात, श्रीनगर से लिफ्ट होगा पानी: डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून, उत्तराखंड सरकार पौड़ी नगर की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पौड़ी के लिए श्रीनगर से एक नई पंपिंग पेयजल योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए पेयजल निगम को त्वरित सर्वे कर रिपोर्ट शासन को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।


श्रीनगर से लिफ्ट होगा पानी, पेयजल संकट से मिलेगी राहत

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की पेयजल योजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में डॉ. रावत ने कहा कि पौड़ी नगर में वर्षों से चली आ रही जल संकट की समस्या को अब श्रीनगर से पानी लिफ्ट कर स्थायी रूप से हल किया जाएगा। उन्होंने कहा,

नगरवासियों को निर्बाध और पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह नई योजना अत्यंत आवश्यक है।

इस योजना के तहत श्रीनगर से पानी लिफ्ट कर पौड़ी तक पहुंचाया जाएगा, जिससे गर्मियों के दौरान जल संकट की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा।


विधानसभा क्षेत्र की अन्य पेयजल योजनाओं की भी समीक्षा

बैठक में मंत्री डॉ. रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चल रही प्रमुख पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिन योजनाओं पर चर्चा हुई, वे हैं:

  • कण्डारस्यूं-पैठाणी पंपिंग योजना:
    इस योजना को वन विभाग से अनापत्ति (फॉरेस्ट क्लियरेंस) प्राप्त हो चुकी है और अब कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर है।

  • बिडोली ग्राम समूह पंपिंग योजना:
    इस योजना का फॉरेस्ट क्लियरेंस प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा चुका है। कार्य शीघ्र प्रारंभ होने की संभावना है।

  • भीड़ा हंस्यूड़ी ग्राम समूह योजना:
    इस योजना का कार्य पूरी तरह पूर्ण कर लिया गया है।

  • एनआईटी सुमाड़ी पेयजल योजना:
    यह योजना अंतिम चरण में है। मंत्री ने निर्देश दिए कि इस योजना से आसपास के गांवों को भी लाभान्वित किया जाए।

वन विभाग से संबंधित अटकी योजनाओं को मिलेगी प्राथमिकता

डॉ. रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल परियोजनाओं से संबंधित वन विभाग की अनापत्ति के लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई बाधा न आए।

स्थानीय समस्याओं पर भी दिया गया ध्यान

बैठक में निम्न बिंदुओं पर भी चर्चा हुई:

  • श्रीनगर में जलापूर्ति में आने वाली बाधाओं को दूर करने के निर्देश।

  • थलीसैंण नगर पंचायत क्षेत्र में जलापूर्ति को सुचारू करने पर जोर।

  • गर्मियों में जल संकट को देखते हुए कर्मचारियों की तैनाती और बैकअप योजनाएं

बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी

समीक्षा बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:

  • विशाल मिश्रा – निदेशक, जल जीवन मिशन

  • मनीष सेमवाल – सचिव, अप्रैजल जल संस्थान

  • प्रवीन सैनी – अधीक्षण अभियंता, जल संस्थान

  • मोहम्मद मीसम – अधीक्षण अभियंता, जल निगम पौड़ी

  • एस.के. राय – अधिशासी अभियंता, जल संस्थान पौड़ी

  • कृष्ण कांत – सहायक अभियंता, जल संस्थान श्रीनगर

पौड़ी नगर और श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही योजनाओं को डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में नई गति और दिशा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html