पेपर लीक प्रकरण: हल्द्वानी में आज से शुरू हुई जनसुनवाई, जस्टिस ध्यानी खुद सुनेंगे अभ्यर्थियों की पीड़ा
हल्द्वानी। स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा 2025 में सामने आए बहुचर्चित पेपर लीक और नकल प्रकरण की जांच अब निर्णायक दौर में प्रवेश कर चुकी है। मामले की गंभीरता और व्यापक जनभावनाओं को देखते हुए जांच आयोग ने सीधे जनसुनवाई और जन संवाद की पहल की है। इसके तहत 3 और 4 अक्टूबर को हल्द्वानी सर्किट हाउस, काठगोदाम में दो दिवसीय जनसुनवाई आयोजित की जा रही है।
इस सुनवाई की अध्यक्षता एकल सदस्यीय जांच आयोग के मुखिया माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी करेंगे। वे गुरुवार को ही हल्द्वानी पहुंच चुके हैं और अब सीधे अभ्यर्थियों, पीड़ित परिवारों और आम नागरिकों से संवाद कर सच्चाई तक पहुँचने का प्रयास करेंगे।
जनसुनवाई का शेड्यूल
-
03 अक्टूबर, शुक्रवार
समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
स्थान: हल्द्वानी सर्किट हाउस, काठगोदाम -
04 अक्टूबर, शनिवार
समय: सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक
स्थान: हल्द्वानी सर्किट हाउस, काठगोदाम